राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर को बड़ी सौगात मिली है। अब बीकानेर से वंदे भारत रेलगाडिय़ों परिचालन को स्वीकृति मिल गयी है। केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के प्रयास से दिल्ली से बीकानेर के मध्य नई वंदे भारत रेलगाडिय़ों के परिचालन को स्वीकृत मिल गई है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अर्जुनराम मेघवाल को पत्र के द्वारा इसकी सूचना दी। इस सम्बंध में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन मे बीकानेर को बड़ी सौगात मिली है।
इस यात्रा को और गति देते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीकानेर वासियों की सुविधा के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को स्वीकृति दी है। इस वंदे भारत ट्रेन से हर वर्ग के व्यक्ति को कम समय में एक सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। मेघवाल ने इस अवसर पर सभी बीकानेर वासियों को बधाई दी। इस सम्बंध में देहात प्रवक्ता मनीष सोनी ने कहा कि आमजन को इससे काफी लाभ मिलेगा।
सोनी ने कहा कि वंदे भारत से व्यापारियों को लाभ मिलेगा साथ ही दिल्ली आवगमन में आमजन भी सुलभता के साथ अपनी यात्रा कम समय में कर पाएंगे। वंदे भारत की स्वीकृति पर सोनी ने पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम का आभार जताया। इसके साथ मोहन सुराणा,चन्द्रमोहन जोशी,पंकज अग्रवाल सहित अनेक भाजपा नेताओं ने आभार जताया।