स्टेट चैम्पियनशिप में बीकानेर का दबदबा,जीते 65 मेडल

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। छठी राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप जस्सुसर गेट स्थित मोहता जसवंत सिंह भवन बीकानेर में आयोजित की गई। क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने मेडल सेरेमनी कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि वियतनामी मार्शल आर्ट्स क्वानकिडो खेल राजस्थान प्रदेश में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले चयनित महिला एवं पुरुष नवंबर माह में इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगें।

इससे पहले स्टेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ बीकानेर जिला ओलंपिक संघ जिलाध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा व जिला महामंत्री माणकचंद व्यास, भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, अभाविप खेलो भारत जोधपुर प्रांत संयोजक हिमांशु सारस्वत ने गायत्री माता के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बीकानेर ओलंपिक संघ जिलाध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाडियों में अनुशासन, विनम्रता, परिश्रम, लग्न और आत्मविश्वास जैसे गुणों का विकास खेलों से होता है। इन्हीं गुणों से खिलाडिय़ों को सफलताएं प्राप्त होती है और वे देश समाज का नाम रोशन करते हैं। महासचिव मानकचंद व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल उपलब्धियों में बीकानेर के खिलाडिय़ों का भी नाम गौरव से लिया जाता है। ये सब खिलाडिय़ों और उनके कोचेज की मेहनत का प्रतिफल है।

आयोजन सचिव एवं स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर धनंजय सारस्वत ने बताया कि क्वानकिडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 05 वर्ष से 70 वर्ष तक की पीवी, चिल्ड्रन, सब-जुनियर, कैडेट, जुनियर, सीनियर केटेगरी एवं 45 वर्ष से अधिक के मास्टर केटेगरी के 18 जिलों के 132 महिला पुरुषों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 57 गोल्ड, 05 सिल्वर व 03 ब्रोंज मेडल सहित कुल 65 स्टेट मेडल के साथ बीकानेर जिले के खिलाडिय़ों ने ओवरऑल फर्स्ट चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं श्रीगंगानगर जिला 15 गोल्ड व 09 सिल्वर सहित कुल 24 स्टेट मेडल के साथ सेकंड ट्रॉफी तथा हनुमानगढ़ जिले ने 14 गोल्ड, 01 सिल्वर व 01 ब्रोंज सहित कुल 16 स्टेट मेडल के साथ ओवरऑल थर्ड ट्रॉफी पर कब्जा किया। मेडल सेरेमनी और पुरस्कार वितरण समारोह में श्री नेहरू शारदापीठ पीजी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रशांत बिस्सा, उप प्राचार्य गौरीशंकर, अभाविप बीकानेर विभाग संगठन मंत्री अरविंद कुमार ने विजेताओं को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की वहीं विभिन्न जिलों से पधारे डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी, ओफिशियल तथा रेफरीज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्टेट प्रेसीडेंट देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि क्वानकिडो खेल भारतीय विश्वविद्यालय संघ एआईयु तथा स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया में प्रमुखता से खेला जाता है। आयोजन समिति स्वागताध्यक्ष शोभा सारस्वत ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!