Bikaner Divison राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 15 वर्षीय नाबालिग के घर से बिना बताएं लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने आसपास पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। जहां पर 15 वर्षीय नाबालिग लापता हो गयी। लड़की परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई, जिसका अभी तक कहीं कोई पता नहीं चला। परिजन लड़की की तलाश कर रहे हैं।


पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी 15 साल की नाबालिग लड़की 18 दिसंबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई। परिजनों ने लड़की की काफी जगह तलाश की और दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, लेकिन लड़की का अभी तक कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने 22 दिसंबर को लड़की की गुमशुदगी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



