झालावाड़ में स्कूल गिरने के बाद बीकानेर कलक्टर का बड़ा आदेश-Education Big Breaking

Education Big Breaking,स्कूलों को लेकर बड़ी खबर
349 स्कूलों को जमींदोज करने की दी स्वीकृति

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार मेें सभी विभागों के साथ राजस्व अधिकारियों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में सरकारी स्कूलों के रखरखाव, मरम्मत एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ‘मिशन सुरक्षित स्कूल अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजस्व अधिकारियों द्वारा जिले के 2 हजार 156 सरकारी स्कूलों का विस्तृत सर्वे किया गया। आवश्यकताओं का आकलन किया गया तथा इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही और कठोर निगरानी की जा रही है।

जिले में 349 विद्यालय स्ट्रक्चर को जमींदोज करने की दी स्वीकृति
जिला कलेक्टर ने बताया कि सर्वे के दौरान असुरक्षित पाए गए 349 विद्यालय स्ट्रक्चर जमींदोज करने की स्वीकृति दी गई है। जिनमें से कई जमींदोज किए जा चुके हैं अन्य को जमींदोज करने की प्रक्रिया चल रही है। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी सरकारी स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों की बिल्डिंग का बीडीओ और तहसीलदार की संयुक्त टीम निरीक्षण करेगी। अगर कोई बिल्डिंग जीर्णशीर्ण जमींदोज होने से रह गई है तो उसे भी चिन्हिंत कर जमींदोज किया जाएगा।

‘मिशन सुरक्षित स्कूल सर्वे में 537 कमरे जर्जर एवं मरम्मत योग्य पाए गए
उन्होने बताया कि ‘मिशन सुरक्षित स्कूलसर्वे के दौरान 537 कमरे जर्जर एवं मरम्मत योग्य पाए गए। इसी प्रकार 438 बाउंड्री वाल, 1224 टिन शेड, 860 शौचालय, 195 विद्युतीकरण संबंधी समस्याएं, 229 पेयजल चैनल और 50 स्कूलों में सुरक्षा संबंधी आवश्यक बताई गई। जिला कलेक्टर ने बताया कि ‘मिशन सुरक्षित स्कूल के तहत अब तक सार्वजनिक शेड निर्माण की 168, चारदीवारी की 264, शौचालय निर्माण की 329, पिंक टायलेट निर्माण की 364, आंगनबाड़ी निर्माण की 46, नवीन आंगनबाड़ी निर्माण की 96, विद्यालय भवन मरम्मत कार्य की 264, आंगनबाड़ी भवन मरम्मत की 61 तथा आंगनबाड़ी टायलेट निर्माण की 115 सहित कुल 1707 स्वीकृतियां जारी की गई। इनमें से 1276 कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

 

हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर सीबीईओ प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट देंगे
बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के बड़े टार्गेट को देखते हुए सभी सीबीईओ से प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि सभी विभाग के अधिकारी पौधे लगाने का टार्गेट, कितने लगाए और कितने जियो टैग किए की रिपोर्ट प्रतिदिन सबमिट करें।

पीडब्ल्यूडी नोखा और कोलायत में रोड़ किनारे भी करेगी पौधरोपण
जिला कलेक्टर ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को नोखा और कोलायत में रोड़ किनारे पौधरोपण हेतु पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। रोड़ किनारे पौधे लगाने के साथ साथ उनके रखरखाव को भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सुनिश्चित करें। पौधे केवल लगाने नहीं है उनकी देखभाल भी करनी है।

डीएमएफटी फंड से करवा दिए जाएंगे स्कूल व स्वास्थ्य केन्द्रों के अति आवश्यक जनोपयोगी कार्य
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि तहसीलों में स्कूल और अस्पताल को लेकर कोई मशीन या अन्य सामान की जरूरत हो तो उसे एसडीएम और तहसीलदार डीएमएफडी फंड हेतु भिजवा दें। उसे डीएमएफटी फंड से करवा दिए जाएंगे। साथ ही कहा कि किसी भी विभाग को अगर जमीन की जरूरत हो तो संबंधित एसडीएम से संपर्क करें।

 

बैठक में कई पंचायत भवनों पर कार्यालय समय के दौरान ताला लगा होने के मुद्दे को जिला कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि संबंधित कार्मिक के खिलाफ राजस्व अधिकारी कार्रवाई करें और इसकी कॉपी जिला कलेक्टर और सीईओ जिला परिषद को भी भेंजे। बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एडीएम सिटी रमेश देव समेत जिले के सभी राजस्व अधिकारी समेत सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!