इस समय तक बंद करना होगा बाजार,बीकानेर कलक्टर ने दिए आदेश-Bikaner News 

 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाक के बढ़ते तनाव को लेकर बीकानेर जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि अलर्ट मोड़ पर है। इसी को लेकर बड़े आदेश जार किए गए है। आदेशों के अनुसार शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक बाजार बंद करना होगा। दुकानों के आगे लगे बोर्ड की लाइट को बंद करना होगा। आदेशों के अनुसार आपात स्थिति व चेतावनी की स्थिति में ब्लैक आउट किया जाएगा। जिससे पूरे जिले में बिजली बंद होगी। आवश्यक सेवाओं की दुकान मेडिकल आदि खुले रहेंगे लेकिन ब्लैक आउट की पूर्ण पालना करनी होगी। ब्लैक आउट के दौरान अंधेरा रहेगा इसलिए आपातकाली स्थिति में ही वाहनों का प्रयोग करें। आपात स्थिति में अगर वाहन चलाए तो लाइट पूर्णतया बंद रखें। वाहनों के आवागमन के लिए जगह-जगह पर पुलिस की नाकाबंदी भी होगी।

 

बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर,जैसलमेर,बाड़मेर,मोहाली,चंड़ीगढ़ सहित जिलों में शाम को 7 बजे बाजार बंद करने के आदेश दिए गए है। आदेशों के अनुसार विभिन्न होटल,रेस्टोरेंट,मैरिज पैलेस आदि को बंद करने के आदेश दिए गए है साथ ही सूर्यास्त के बाद किसी भी समय ब्लैक आउट के कारण ये आदेश जारी किए गए है। नियमों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!