Bikaner राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग में फैक्ट्री के विरोध में विधायक सहित अनेक लोगों को हिरासत में लिया गया साथ ही इंटरनेट भी बदं कर दिया गया। मामला हनुमानगढ़ के गांव राठीखेड़ा के चक 5 आरके से जुड़ा है। जहां पर प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री लगाने के विरोध में 15 माह से धरना दे रहे ग्रामीणों को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। इस घटनाक्रम के विरोध में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनियां के नेतृत्व में 67 महिला-पुरुषों ने सामूहिक गिरफ्तारी दी।


माहौल गर्माने पर कानून व्यवस्था एवं शांति के लिए बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में 144) लागू करते हुए इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं।
मुख्य बाजार सहित मुख्य मार्गों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी से टिब्बी क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया। वहीं, फैक्ट्री स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती में निर्माण सामग्री पहुंचने से फैक्ट्री निर्माण को लेकर हलचल शुरू हो गई।



