बीकानेर: सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट,हर गतिविधि पर नजर,पाक सेना का मूवमेंट बढ़ा,पढ़ें खबर-border alert 

border alert राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आतंकियों की कायरना हरकत के बाद देशभर में हाई अलर्ट है। हर संदिग्ध गतिविधि पर एजेंसियों की नजर है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तैयारी को देखते हुए राजस्थान के पश्चिमी सरहद के उस पार पाक सेना भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सीमा से सटे गांव खाली कराए जाने की खबर है। पहलगाम में आतंकी हमले की घटना को देखते हुए देश भर में जहां सुरक्षा बरती जा रही है वहीं पश्चिमी सरहद के जिलों में भी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर हैं।
सीमा पर बीएसएफ की नफरी बढ़ा दी गई है। चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरों और दूरबीन की मदद से दूर तक रेंजर्स और पाक सेना की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इन दिनों पाक की सीमा चौकियों पर हलचल तेज हो गई है। खाजूवाला के सामने रेंजर जीरो लाइन तक चक्कर लगाने लगे हैं।

जानकारी के अनुसार तारबंदी से करीब दस किमी की दूरी पर पाक की जेसीबी और गाडिय़ों की हलचल तेज है। उनकी नफरी भी बढ़ रही है। इससे माना जा रहा है कि वे अपने सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाने में जुट गए हैं।
ऐसे हालात में घुसपैठ की आंशका को देखते हुए बीएसएफ के साथ अब अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजरें गड़ाए हुए हैं।
बीकानेर सेक्टर मुख्यालय में उन्होंने आर्मी, आईबी, रॉ, सीआईडी स्पेशल ब्रांच, जी सहित सभी खुफिया एजेंसियों के साथ मीटिंग पर बीकानेर और श्रीगंगानगर से सटे सीमावर्ती इलाके के हालात की समीक्षा की और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया है। उन्होंने सभी एजेंसियों से कहा है कि आपस में समन्वय बनाए रखें और पल-पल की सूचनाओं का आदान-प्रदान करें।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!