बीकानेर एडीएम प्रशासन बदला,प्यारेलाल होंगे अधीक्षक,जाने किसे कहां लगाया

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। देर रात को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया गया है। आईएएस,आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों के तबादलें किए गए है। बीकानेर में नए संभागीय आयुक्त के रूप में डॉ. रवि कुमार को लगाया गया है। वहीं बीकानेर 24 पुलिस अधिकारियों के भी तबादलें किए गए है। रमेश को आईजी ऑफिस से कमाण्डेंट 10वीं बटालियन आरएएसी बीकानेर में,डॉम् प्यारे लाल शिवरन को पदोन्नति के बाद एसीबी बीकानेर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के भी तबादलें किए गए है। जिनमें कमल अलारिया को राजस्व मंडल अजमेर से बीकानेर विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार में लगाया गया है। नरेन्द्र पाल ङ्क्षसह को श्रीगंगानगर कलक्टर से अतिरिक्त आयुक्त सीएडी आईजीएनपी बीकानेर लगाया गया हे। हरि सिंह मीणा को बीकानेर से जयपुर में भेजा गया है। डॉ. दुलीचंद मीणा को बीकानेर से जयपुर गोपालन व पशुपालन विभाग में भेजा गया है। रणजीत सिंह को बीकानेर शिक्षा विभाग से झुझुनूं भेजा गया है। रामावतार कुमावत को जयपुर से बीकानेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बनाया गया है। उपखंड अधिकारी बज्जू महावीर ङ्क्षसह जोधा को पाली भेजा गया है। पवन कुमार को जैसलमेर से उपखंड अधिकारी छतरगढ़ लगाया गया हे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!