बिहार में अपनों में उलझा महागठबंधन,एक दर्जन सीटों पर आमने-सामने महागठबंधन के उम्मीदवार,पढ़ें खबर-Bihar Election Big Update 

Bihar Election Big Update 
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बिहार विधानसभा चुनाव में दोनो फेज के नामांकन हो चुके है। पहले फेज के लिए नामांकन की वापसी की तारीखें भ्ज्ञी निकल गयी है। पहले फेज में महागठबंधन के ऐसे कई उम्मीदवार है जो कि आमने-सामने लड़ रहे है। ऐसे में एनडीए के खिलाफ एकता की दुहाई देने वाले महागठबंधन के नेता मौन साधे हुए है।

 

बिहार चुनावों में करीब एक दर्जन ऐसी विधानसभा सीटें है जहां पर महागठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने लड़ रहे है। ऐसे में कार्यकर्ताओं के बीच असमंजस की स्थिति है कि आखिर क्या करना है क्योंकि कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ही प्रत्याशी मैदान में है जबकि कई सीटों पर गठबंधन के नाते एक साथ है।

 

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों राहुल और तेजस्वी में बात नहीं बनी। सीट बंटवारे में किसे कितना नुकसान और किसे कितना फायदा हुआ है। महागठबंधन में बिग फाइट सामने आ रही है क्योंकि 243 सीटों को लिए गठबंधन ने 254 उम्मीदवार उतारे हैं।

 

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। एनडीए के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर लिया है लेकिन महागठबंधन में 12 सीटों पर उम्मीदवार एक दूसरे को ही कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे हैं।

 

राजद और कांग्रेस के बीच छह सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि भाकपा और कांग्रेस चार सीटों पर आमने-सामने हैं। मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और राजद के बीच दो सीटों (चैनपुर और बाबूबरही) पर कड़ी टक्कर है। सोमवार को राजद ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, जिसमें छह सीटें ऐसी भी शामिल हैं जहां कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!