HTML tutorial


]

स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश,प्रदेश की 190 स्कूले होगी बंद




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश की 190 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इस सम्बंध में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किया है। आदेशों के अनुसार प्रदेश के 169 ऐसे स्कूल जिनमें स्टूडेंट नहीं थे उन्हें बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं 21 स्कूलों को मर्ज करने आदेश जारी किया गया है। इन स्कूलों में पहले से कार्यरत टीचर्स को अब अन्य स्कूलों में लगाया जाएगा। वहीं जिन स्कूलों को मर्ज किया है, वहां पढऩे वाले स्टूडेंट्स को उस स्कूल में एडमिशन दिया जाएगा, जिसमें वो मर्ज हुई है।
निदेशालय से जारी आदेश में अलवर के पांच, बालोतरा के नौ, बांसवाड़ा के तीन, बारां के एक, बाडमेर के पांच, ब्यावर के दो, भरतपुर के दो, बीकानेर के चार, बूंदी के तीन, चित्तौडगढ़़ के दो, चूरू के चार, दौसा के छह, डीडवाना-कुचामन के ग्यारह, डूंगरपुर के तीन, श्रीगंगानगर के चार, हनुमानगढ़ के दो, जयपुर के 18, जैसलमेर के तीन, जालौर के पांच, झालावाड़ के पांच, झुंझुनूं के एक, जोधपुर के सत्रह, करौली के दस, कोटा के तीन, कोटपुतली-बहरोड़ के सात, नागौर के सात, पाली के पांच, फलौदी के तीन, प्रतापगढ़ के दो, राजसमंद के दो, सवाई माधोपुर के चार, सीकर के पांच, सिरोही के दो, टोंक के दो और उदयपुर के पांच स्कूलों को बंद किया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!