यूपीआई ट्रांजेक्शन को लेकर आई बड़ी खबर,ये होगा बदलाव,पढ़ें खबर

Screenshot

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशभर में यूपीआई के मार्फत हर रोज हजारों करोड़ का ट्रांजेक्शन हो रहा है। हर कोई छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा लेनदेन आजकल यूपीआई के जरिये हो रहा है। बड़े दुकानदारों से लेकर सड़क किनारे छोटी दुकान वालों ने तक क्यूआर कोड से पेमेंट के इस सिस्टम को अपना लिया है। हालांकि, इसकी डेली लिमिट को लेकर हमेशा से सवाल खड़े किए जाते रहे हैं। अब नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इस दिक्कत को भी दूर कर दिया है। कई चीजों के लिए यूपीआई ट्रांजेक्शन की डेली लिमिट में इजाफा होने जा रहा है।

 

एनपीसीआई के अनुसार, नए नियमों के तहत अब आप टैक्स भरने के लिए यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर पाएंगे। हॉस्पिटल बिल, शिक्षा संस्थानों की फीस, आईपीओ और आरबीआई की रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स में भी 5 लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन हो पाएंगे हालांकि, बढ़ी हुई लिमिट का इस्तेमाल हर ट्रांजेक्शन में नहीं होगा। इससे पहले एनपीसीआई ने दिसंबर, 2021 और दिसंबर, 2023 में यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव किया था साथ ही एक ही अकाउंट से कई लोगों द्वारा लेनदेन करने की सुविधा यूपीआई सर्कल भी शुरू की गई है।

 

अभी बाकी सभी तरह के यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए एक लाख रुपये की डेली लिमिट ही है हालांकि, अलग-अलग बैंक अपने हिसाब से भी यह लिमिट सेट कर सकते हैं। इलाहाबाद बैंक की यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट 25,000 रुपये है। वहीं, एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक एक लाख रुपये तक के ट्रांजेक्शन मंजूर करते हैं। इसके अलावा कैपिटल मार्केट, कलेक्शन, इंश्योरेंस और विदेशी लेनदेन के लिए यही लिमिट 2 लाख रुपये प्रतिदिन तक है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!