राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार ने तबादलों से बैन हटा दिया है। जिसके चलते हर कोई सरकारी कर्मचारी अपनी जुगत लगाने में जुटा है लेकिन इसी बीच शिक्षकों ने रोष प्रकट करते हुए शिक्षकों के तबादलें खोलने की मांग की। शिक्षकों के तबादलों को लेकर अब शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जल्द ही शिक्षकों के तबादलें होगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मार्च के बाद शिक्षा विभाग में तबादले होंगे। शिक्षकों के तबादले नहीं होने का कारण, समय अनुकूल नहीं था। अभी परीक्षाओं का समय चल रहा है। परीक्षाओं के चलते शिक्षकों का तबादला करना सही नहीं होगा। इस वजह से शिक्षा विभाग को तबादलों से दूर रखा गया है। जब परीक्षाएं पूरी हो जाएगी, उस वक्त रणनीति के माध्यम से तबादले किए जाएंगे। हम 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर तबादले करेंगे ।
Leave a Comment