Rajasthan News राजस्थान 1st,नेटवर्क। प्रदेश में स्कूली बच्चों को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। जहां पर करीब दो दर्जन बच्चयों की तबीयत खराब हो गयी। ऐसी ही दो अलग-अलग खबरें सामने आयी है। जोधपुर और बूंदी से। जोधपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के दौरान अचानक 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
सभी बच्चों को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पानी की कमी के चलते बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक साथ 20 बच्चों की तबीयत खराब होने से पुलिस—प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। इस दौरान करीब 11 बजे परफॉर्मेशन के लिए आए 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
सभी बच्चों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन, हालत में सुधार नहीं होने पर सभी बच्चों को एंबुलेंस की मदद से एमडीएम अस्पताल भेज दिया। जहां पर सभी बच्चों का उपचार जारी है।
वहीं कोटा जिले के सांगोद उपखंड क्षेत्र में 15 अगस्त के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें स्कूली बच्चों से भरी वैन सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई और पलट गई। हादसे में वैन में सवार आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो हुए और चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सांगोद के जोलपा मार्ग पर खेराई बीड़ के पास की है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और और सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।