Former Mla Rajasthan राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है । जहाँ पर बीजेपी के पूर्व विधायक का निधन हो गया है । श्रीडूंगरगढ़ से तीन बार के विधायक रहे किसनाराम नाई का निधन हो गया है। किसनाराम लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उन्हें संक्रमण था। पार्षद से राजनीति शुरू करने वाले किसनाराम तीन बार विधायक रहे,पार्टी के जिला अध्यक्ष रहें। सोमवार की देर रात को उन्होने अंतिम सांस ली। नाई भाजपा के कद्दावर नेताओं में थे। पूर्व विधायक किसनाराम नाई की अंतिम यात्रा मंगलवार दोपहर 2 बजे कालू रोड़ मोक्षधाम पहुंचेगी। किसनाराम नाई के निधन पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,पूर्व विधायक बिहारीलाल,भाजपा नेता अशोक भाटी,युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर देवकिशन मारू,युवा नेता मांगीलाल गोदारा सहित अनेक लोगों ने शोक प्रकट किया है।
बीकानेर से बड़ी खबर,पूर्व विधायक का निधन-Former Mla Rajasthan
