बीकानेर संभाग से बड़ी खबर,रिक्त पदों को भरा गया,पढ़ें खबर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर बॉर्डर एरिया को लेकर सरकार अलर्ट मोड़ पर है। बीकानेर संभाग से लगने वाले बॉर्डर क्षेत्र में रिक्त पदों को भरने का सिलसिला शुरू हो गया है।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी का मौके पर होना जरूरी है। ऐसे में सभी रिक्त पदों पर तबादले किए गए हैं।
फिलहाल एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद भरे गए हैं। अब डॉक्टर और अन्य पद भी भरे जा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने ट्रांसफर के लिए विशेष छूट दी है, जिसके आधार पर ये आदेश जारी हुए हैं।

जिन आरएएस अधिकारियों के तबादले बॉर्डर एरिया में किए गए हैं, उनमें टोंक के देवली से मनोज कुमार मीणा को घड़साना एसडीएम, जयपुर के राजकॉम्प इंफो सर्विसेज लिमिटेड से जैसलमेर के भनियाना एसडीएम,पाकरण से प्रभजोत सिंह गिल को मूंडवा नागौर एसडीएम, लखाराम को मूंडवा से पोकरण एसडीएम, संदीप चौधरी को एपीओ से बज्जू एसडीएम, कुमार राहड़ को सीकर से बीकानेर उत्तर एसडीएम, बीकानेर से कविता गोदारा को सीकर सहायक कलेक्टर, रामलाल मीणा को जालोर के जसवंतपुरा से बाडमेर के गडरा रोड एसडीएम पद पर लगाया गया है।

इसके अलावा 42 तहसीलदार और 57 नायब तहसीलदारों के भी ट्रांसफर किए गए हैं। 11 बीडीओ को भी बॉर्डर एरिया में लगाया गया है अधिकांश बीडीओ सिरोही, बारां, नागौर, हनुमानगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर से हटाकर फलौदी, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाडमेर में पदस्थापित किए गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!