Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के जोधपुर बाईपास की है। जहां पर देर रात को कार और बाइक की भिड़ंत हो गयी। जिसमें तीन युवकों की मौत हो गयी। तीनों मृतक नर्सिंग के स्टूडेंट बताए जा रहे है।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में लोहावट फलौदी निवासी खुमाराम पुत्र शैतान सिंह,श्री करण पुर निवासी इन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार और घड़साना निवासी अरविन्द कुमार की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। तीनों के शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।