Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के लाखों लोगों के लिए राहत की खबर सामने आयी है। बीते करीब 20 दिनों से परेशान हो रहे लोगों को इससे राहत मिलेगी। 21 अप्रैल से जारी नहरबंदी को खत्म कर दिया गया है। राजस्थान सरकार के हस्तक्षेप के बाद पोंग डेम और हरिके बैराज से राजस्थान के लिए पानी छोड़ दिया गया है।
दरअसल, शनिवार को राजस्थान सरकार ने नहर बंदी समाप्त करने का निर्णय लिया था। इसके बाद बीबीएमबी को सूचना दी गई। रविवार सुबह हरीके से 600 क्यूसेक पानी छोड दिया गया हैं, वहीं पोग डेम से भी 6000 क्यूसेक छोड़ा गया है। इसके बाद पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर और सीकर जिले में पेयजल संकट दूर होने की उम्मीद की जा रही है। इन जिलों में फिलहाल पीने के लिए भी पानी नहीं दिया जा रहा है। पहले से जमा पानी का ही वितरण किया जा रहा है। ऐसे में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी देने जैसी नीति अपनाई गई है। अब पानी नियमित होने की उम्मीद की जा रही है।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक गोयल ने बताया कि नहर बंदी समाप्त करने के प्रस्ताव एक दिन पहले ही भेजे गए थे, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार करते हुए बीबीएमबी को रिपोर्ट दी। रविवार को पानी छोडऩे के बाद दो-तीन दिन में ये पानी बीकानेर पहुंच जाएगा।
नहरबंदी को लेकर बीकानेर के लोगों के लिए आई बड़ी खबर,परेशानी होगी खत्म-Bikaner News
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment