बड़ी खबर: एलओसी पर फायरिंग की सूचना,भारत ने की जवाबी फायरिंग-Pahalgam attack

Pahalgam attack

राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जम्मू कश्मीर के बाद देशभर में बदले की मांग हो रही है। वहीं बॉर्डर इलाकों में सेना की गतिविधिया बढ़ गयी है। भारत ने सभी मोर्चा पर तैयारी शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की बची-खुची जमीन भी खत्म कर देगी। आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जाएगा। जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पास फायरिंग की और भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने या मारे जाने की खबर नहीं है। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा रेखा के पास कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुआ। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!