जीएसटी को लेकर बड़ा फैसला,इन सामान से हटा टैक्स,आम आदमी को मिलेगी राहत-GSt big Breking 

GSt big Breking 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़े निर्णय किए गए है। जिसके बाद आम आदमी को राहत मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जीएसटी के स्लैब चार से घटाकर सिर्फ दो ही कर दिए गए हैं। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद निर्मला सीतारमण प्रेस कांफ्रेस की। प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से सीतारमण ने बताया कि हमने स्लैब कम कर दिए हैं.,अब केवल दो स्लैब होंगे और हम क्षतिपूर्ति उपकर के मुद्दों पर भी विचार कर रहे हैं।

सीतारमण ने बताया कि अब जीएसटी मेंं सिर्फ दो ही स्लैब होंगे। 5 फीसदी और 18 फीसदी, जबकि तीसरा स्लैब स्पेशल होगा। उन्होंने कहा कि 28 फीसदी का स्लैब जीएसटी से हटा दिया गया है। नई जीएसटी की दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं।
जिन सामानों पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है, उनमें हेयर ऑयल, टॉयलेट सोप, साबुन की टिकिया, शैंपू, टूथब्रश, टूथपेस्ट, साइकिल, टेबलवेयर, किचनवेयर, नमकीन, भुजिया, सॉस, पास्ता, चॉकलेट, कॉफी और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।

जिन वस्तुओं पर जीएसटी 5 फीसदी से घटाकर शून्य कर दिया गया है, वे हैं अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर दूध, छेना और पनीर। सभी भारतीय रोटियों पर जीएसटी शून्य होगा यानी रोटी हो या पराठा या जो भी हो, उन सभी पर जीएसटी शून्य होगा।
एयर कंडीशनिंग, 32 इंच से बड़े टीवी, सभी टीवी पर अब 18 प्रतिशत, वॉशिंग मशीनें, छोटी कारें, 350 के बराबर या उससे कम वाली मोटरसाइकिलें इन पर अब 28 फीसदी नहीं बल्कि 18 फीसदी जीएसटी लगेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!