HTML tutorial


]

आमजन से जुड़ी खबर: नए साल में होंगे 12 बड़े बदलाव,राहत और बंदिशे,पढ़ें खबर




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। कुछ ही घंटों में कैलेंडर बदल जाएगा और दुनिया 2024 से 2025 में पहुंच जाएगी। इसी बीच कैलेंडर के बदलते ही अनेक चीजों में बदलाव हो जाएगा। इन बदलावों में आमजन को कुछ राहत तो कुछ बंदिशे लग जाएगी।

जाने क्या होंगे 2025 में टॉप 12 बदलाव
किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन
पेंशनर्स एक जनवरी से देश के किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे। इसके अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।
अभी यह है कि जिस बैंक और ब्रांच में खाता है, वहीं से पेंशन ले सकते हैं।
यूपीआई पेमेंट की लिमिट दोगुनी
फीचर फोन से यूपीआई इस्तेमाल करने वाले एक जनवरी से 10 हजार रुपए तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। अभी फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट की लिमिट पांच हजार रुपए है।
कॉलिंग के लिए अलग रिचार्ज
टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस प्लस एसएमएस पैक का ऑप्शन देना होगा, जो यूजर डेटा नहीं चाहते, उनके लिए नया पैक सस्ता होगा।
अभी यह है कि जो लोग कॉलिंग के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें भी डेटा रिचार्ज कराना होता है।
किसानों को बिना गारंटी दो लाख रुपए
किसानों को एक जनवरी से बिना गारंटी दो लाख रुपए तक लोन मिलेगा। आरबीआई गवर्नर ने दिसंबर में यह ऐलान किया था।
अभी यह है कि किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन लिमिट 1.6 लाख रुपए है।
कारें-कॉमर्शियल गाडिय़ां महंगी
मारुति, हुंडई, टाटा, किआ और एमजी की गाडिय़ां एक जनवरी से महंगी होगी। बाइक और कॉमर्शियल व्हीकल की कीमतें भी दो-तीन प्रतिशत बढ़ेगी। कीमत बढऩे की वजह कंपनियों ने गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की लागत बढऩा बताया है।
पुराने फोन में नहीं चलेगा वॉट्सएप
वॉट्सएप एक जरवरी से एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) और उसके पहले वाले वर्जन पर काम नहीं करेगा। वजह यह बताई गई कि एप का मेटा एआई फीचर एंड्रॉयड 4.4 या अपडेट वर्जन पर ही काम करता है।
प्रदूषण नियम कड़े होंगे
गाडिय़ों का प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए एक अप्रैल से कड़े एमिशन नॉम्र्स ‘भारत स्टेज-7’ यानि बीएस-7 लागू होंगे। अभी यह है कि एक अप्रैल 2019 से भारत स्टेज-6 या बीएस-6 नॉम्र्स लागू हैं।
पांचवीं और आठवीं में फेल तो प्रमोट नहीं
नो-डिटेंशन पॉलिसी खत्म होने से पांचवीं और आठवीं के फेल स्टूडेंट्स अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे। उन्हें दो महीने के अंदर दोबारा एग्जाम पास करने का मौका मिलेगा। अभी यह है कि 10वीं से पहले एक फेल स्टूडेंट्स भी अगली क्लासेस में पहुंच जाते थे।
कोचिंग में 16 साल पर ही एंट्री
कोचिंग सेंटर्स 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे। भ्रामक विज्ञापन पर भी जुर्माना लगेगा। जबकि अभी यह है कि उम्र और विज्ञापन को लेकर नियम तय नहीं थे, सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।
भारत में पढ़कर विदेशी डिग्री
विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री भारत में पढ़कर ही ले सकेंगे। इंडियन और फॉरेन यूनिवर्सिटी साझा कोर्स शुरू कर सकती हैं। इसके लिए पढ़ाई फिजिकल क्लासरूम में होगी। अभी यह है कि विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री के लिए विदेश जाना होता था।
अग्रिवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण
सीआईएसएफ और बीएसएफ में पूर्व अग्रिवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण। फिजिकल टेस्ट और एज लिमिट में भी छूट मिलेगी। अभी यह है कि 25 प्रतिशत अग्रिवीरों को सेना की नियमित सर्विस में लेने का नियम है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!