politics news राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले युवा नेता को बड़ा झटका मिला है। उनकी पार्टी के 38 नेताओं ने एक साथ पार्टी को अलविदा कह दिया है। खबर बिहार से जुड़ी है। जहां पर इस साल अंत में चुनाव होने है। इससे पहले पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को बड़ा झटका लगा है। । खगडिय़ा में पार्टी के 38 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वालों में पार्टी के प्रदेश महासचिव रतन पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, युवा जिलाध्यक्ष सुजीत पासवान सहित सातों प्रखंड अध्यक्ष शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री और पीएम मोदी के हनुमान कहे जाने वाले सांसद चिराग पासवान को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, खगडिय़ा सांसद राजेश वर्मा की कार्यशैली और उनका व्यवहार इस्तीफे की मुख्य वजह बताई जा रही है। साथ ही, नए जिलाध्यक्ष के मनोनयन को लेकर भी नाराजगी है। दरअसल, 23 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को खगडिय़ा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया था। आरोप है कि यह नियुक्ति खगडिय़ा सांसद राजेश वर्मा के इशारे पर की गई, जिससे नाराज होकर नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया। चिराग को पीएम मोदी का हनुमान कहते है।
इस्तीफा देने वाले नेताओं ने एक खुला पत्र जारी कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अपील की है कि खगडिय़ा में नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपमान बंद हो। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने बताया कि सांसद राजेश वर्मा का व्यवहार अमर्यादित है और वह कार्यकर्ताओं का लगातार अपमान कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव रतन पासवान ने कहा, हमारे सामूहिक इस्तीफे का कारण सांसद और उनके प्रतिनिधियों द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ किया गया अभद्र व्यवहार है। हम पार्टी में अपमानित होकर काम नहीं कर सकते।