HTML tutorial

फेसबुक के माध्यस से की बड़ी अपील,छापामार पद्धति से पहुंचने का आव्हान




भाटी के धरने को लेकर प्रशासन का हाई अलर्ट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी कल से विभिन्न मुद्दों को लेकर विधानसभा भवन के सामने धरना देंगे। अनिश्चिकालीन धरना के एलान के बाद बीकानेर से लेकर जयपुर तक हलचल तेज हो गयी है। एजेंसिया अलर्ट हो गयी है। कल से होने वाले अनिश्चिकालीन धरने को लेकर देवीसिंह भाटी के समर्थक भी लगातार तैयारियों में जुटे है और जयपुर कूच की तैयारी की जा रही है।

 

इसी बीच देवीसिंह भाटी के ऑफिशियल पेज से एक सूचना जारी की गयी हे। जिसमें जयपुर पहुंचने को तो आव्हान किया गया है साथ ही आग्रह के साथ सूचना दी गयी है कि जब तक बरसलपुर हाउस से सूचना जारी ना हो तब तक कार्यकर्ता रवाना ना हो आगे लिखा गया है कि प्रशासन द्वारा जयपुर शहर में एंट्री रास्तों पर नाकाबंदी की गयी हे।

 

फेसबुक पोस्ट में लिखा गया हैे कि प्रदेशभर से आने वाले सभी कार्यकर्ता भाटी के निर्देशों के बाद छापामार पद्धति से सुरक्षित तरीकों से तय समय पर स्वय के साधनों से पहुंचे। बता दे कि पूर्व मंत्री के धरने के एलान के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है। जयपुर से बीकानेर तक पल-पल की अपडेट ली जा रही है। वहीं दूसरी और भाटी समर्थक जयपुर कूच करने की तैयारियों में है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!