पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का बड़ा एलान, इस तारीख से कलेक्ट्रेट पर अनिश्चकालीन धरने का एलान

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी ने एक बार फिर बड़ा एलान किया है। भाटी ने बीकानेर कलेक्ट्रटी पर अनिश्चिकालीन धरने का एलान किया है। भाटी ने जिले में पेयजल संकट को लेकर आज बीकानेर सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें भाटी ने बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव से लेकर तमाम अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें भाटी ने बताया कि जिला बीकानेर के ग्रामीण अंचल व बीकानेर शहर, कस्बों में पेयजल का भारी संकट हो रहा है। कोई भी जिला अधिकारी, जलदाय विभाग, इं.गां.न. परियोजना के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा नहीं कर, अपने-अपने कार्यालयों में बैठे रहते हैं।

 

इं.गां.न. परियोजना की नहर बंदी भी लम्बे समय तक तय नहीं की गई और ना ही नहरों में पानी भर कर हैंड-अप किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की डिग्गी खाली पड़ी है। पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने से नलकूप पूरे समय चल नहीं पाते है। खाजूवाला मण्डी क्षेत्र में 2023 में पेयजल संकट के समय खारा पानी वितरण हो रहा था और आज भी खारा पानी सप्लाई होता है, जो कि लोग पी नहीं सकते है, सिर्फ पशु पीते है, यह बड़े शर्म की बात है कि वर्ष 2023 में हमारे धरने में यह बात ध्यान में लाने के बाद भी, आजतक मीठे पानी की योजना नहीं बनी है।

 

सारे कस्बों में पेयजल का संकट है लेकिन कोई टैंकर आदि से जल आपूर्ति नहीं हो रही है। जल जीवन मिशन विभाग में तो 80 प्रतिशत गांवों में पानी ही नहीं रहा है। सारी योजना विफल है फिर भी जिला प्रशासन कोई जांच नहीं करवा कर, व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास नहीं कर रहा है। कोई भी जे.जे.एम. विभाग का अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में नहीं जा रहा है। जिला प्रशासन कुछ भी प्रयास भी नहीं कर रहा है। जन सुनवाई की रात्रि चौपाल का नाटक किया जाता है, समस्या की जड़ में जाने का कोई प्रयास ही नहीं कर रहा है।

 

बीकानेर शहर में तो बहुत भारी पेयजल संकट हो रहा है। 800 रूपये से एक हजार रूपये तक एक-एक पानी के टैंकर का लोग मजबूरी में भुगतान कर रहे है। जबकि बी.डी.ए. (यू.आई.टी.) तथा नगर निगम में पचास-पचास लाख के पेयजल टैंकर वितरण के ठेके हो रखे है लेकिन कहीं भी टैंकर नहीं जा रहे है, कोई जल प्राप्ति रजिस्टर, प्राप्ति के यूजर के हस्ताक्षर भी नहीं लिये जा रहे है।

जिला कलक्टर को निजी टैंकर की सही दर तय करनी चाहिए। ऐसे पेयजल संकट में जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से राज्य सरकार की बदनामी हो रही है। अत: जिला प्रशासन को चेतन करने के लिए बीकानेर कचहरी परिसर में 8 मई 2025 को अनिश्चितकालीन कालीन धरने पर बैठूंगा ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!