HTML tutorial

एक्शन में बीकानेर पुलिस,लगातार तीसरे दिन बड़ी कार्रवाई,फिर पकड़ी गई बड़ी मात्रा हेरोइन




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नशे के खिलाफ युवाओं का अभियान एक तरफ लगातार जारी है। दूसरी तरफ बीकानेर पुलिस का भी एक्शन जारी है। लगातार तीसरे दिन बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम व डीएसटी की टीम ने सूचना के आधार पर हेरोइन पकड़ी है। पुलिस टीम ने करीब एक किलो हेरोइन पकड़ी है। पुलिस ने 10 बीडी के रहने वाले हरजिंदर सिंह को हेरोइन के साथ पकड़ा है। खाजूवाला पुलिस और डीएसटी की टीम ने यह कार्रवाई की है। जिसमें डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण गोदारा और रामकरण की अहम भूमिका रहीं। इस सम्बंध में एएसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि करीब एक किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

 

तिवाड़ी ने बताया कि पूर्व में पकड़े गए तस्कर की निशादेही पर यह हेरोइन जब्त की गयी है। आईजी ओमप्रकास पासवान और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गयी है। बता दे कि पुलिस ने शुक्रवार को 820 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। जिसके बाद कल शनिवार को 5 किलो से अधिक अफीम को जब्त किया था। हेरोइन बीकानेर में सप्लाई होनी थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब पांच करोड़ के आसपास आंकी जा रही है।

error: Content is protected !!