राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सअप ने भारत में एक्शन लेते हुए लाखों लोगों के अकाउंट बंद कर दिए गए है। जिनमें बड़ी संख्या में स्थाई रूप से अकाउंट भी बंद किए गए है। इनमें अधिकंाश यूजर वो है जिन्होनें नियमों के खिलाफ जाकर व्हाट्सअप का गलत तरीके से उपयोग लिया। व्हाट्सअप ने एक्शन लेते हुए 85 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं।इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का यह ऐक्शन सितंबर के महीने में लिया गया है। कंपनी द्वारा नए आईटी एक्ट 2021 के तहत जारी किए जाने वाले मंथली कंप्लायेंस रिपोर्ट में यह जानकारी शेयर की गई है। वाट्सऐप ने बताया कि सितंबर के महीन में 16.58 लाख अकाउंट को प्रोएक्टिवली बैन किया गया है यानी इन अकाउंट्स पर बिना किसी यूजर द्वारा रिपोर्ट किए ही एक्शन लिया गया है।
वाट्सऐप ने कहा कि हम अपने यूजर्स के फीडबैक का पूरा ध्यान रखते हैं और किसी भी तरह की गलत जानकारी को रोकने, साइबर सिक्योरिटी और चुनाव की इंटिग्रिटी को प्रमोट करने पर फोकस करते हैं।
हाल ही में वाट्सऐप में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें कस्टम लिस्ट एक है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट और ग्रुप के लिए अलग से एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं। उनसे कॉन्टैक्ट करने में यूजर्स को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
बता दे कि व्हाट्सअप ने ये एक्शन थर्ड पार्टी एप यूज करने,नियमों के खिलाफ जाकर नाबालिग की गलत वीडियो पेश करने वाले,अधिकतम नम्बरों को एक साथ गु्रप में जोडऩे,अस्थाई रूप से ब्लॉक करने के बाद भी फिर से वहीं गलती दोहराने के चलते एक्शन लिया गया है।
Leave a Comment