स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई,छापेमारी और सर्च में मिली 1500 करोड़ की चोरी,दो गिरफ्तार





राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। स्टेट जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों करोड़ों की चोरी पकड़ी है। यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी की टीम ने कोटा,नागौर में की है। जहां पर एसजीएसटी ने राज निवास पान मसाला और जर्दा निर्माताओं पर बड़ा एक्शन लेते हुए कोटा व नागौर में छापेमारी की। इसमें 1580 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। बागपत के गौरव ढाका और कोटा के कमल किशोर अग्रवाल को गिरफ्तार भी किया गया है। इन्हें 28 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। जांच टीमों के 50 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों ने कोटा-नागौर के 9 ठिकानों पर 120 घंटे सर्च की।

HTML tutorial

जानकारी के अनुसार बिना बिल के पान मसाला, जर्दा बिक्री की जानकारी मिली थी। इसके तहत कोटा में 3 फैक्ट्रियों पर सर्च की। इसमें भारी मात्रा में अघोषित सुपारी, पिपरमेंट, एसेंस, कृत्रिम कत्था, तंबाकू, कच्चा जर्दा, फिनिश्ड तंबाकू आदि जब्त हुए हैं। यहां करीब 600 कट्टों में सिंथेटिक कत्था केमिकल गैंबियर जैसा पाउडर मिला है जो प्राणघातक है।

गिरफ्तार कमल नागोरी उर्फ कमल किशोर अग्रवाल पिछले कई वर्षों से राजस्थान में सिगरेट, बीड़ी, गुटका, पान मसाला और जर्दा के व्यवसाय के लिए चर्चित है। नागोरी अगस्त 2020 में केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई में जेल भी जा चुका है। मालूम हो कि राजस्थान की एकमात्र कंपनी है, जिसका पान मसाला व जर्दा तमिलनाडु, असम, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा और दक्षिण भारत के राज्यों में बिना रोक-टोक सप्लाई होता है। इसकी सूचना विभाग को काफी समय से प्राप्त हो रही थी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!