You are currently viewing एसओजी की बड़ी कार्रवाई,भर्ती परीक्षा में चार प्राध्यापक गिरफ्तार-Rajasthan News 

एसओजी की बड़ी कार्रवाई,भर्ती परीक्षा में चार प्राध्यापक गिरफ्तार-Rajasthan News 

Rajasthan News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामलों की जांच कर रही एसओजी ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2022 के अर्थशास्त्र विषय का पेपर लीक करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों को परीक्षा पूर्व पेपर पढऩे के आरोप में पकड़ा है।

 

एसओजी के अनुसार जिन 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, वे सभी सरकारी विद्यालयों में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने परीक्षा से पूर्व लीक प्रश्न-पत्र का लाभ उठाकर नियुक्ति प्राप्त की थी। एसओजी ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 जुलाई तक पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा है।

एसओजी ने रोशन बांगड़वा निवासी बीरमपुरा मुंडियागढ़ जयपुर। वर्तमान में प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बासनी नागौर में नियुक्त हैं। वैदेही मीणा निवासी ब्रहाम्बाद, सिकराय-दौसा। वर्तमान में प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जाश्मा, भोपालसागर चित्तौडग़ढ़ में नियुक्त हैं। ओमप्रकाश निवासी भीमसागर ओसियां-जोधपुर। वर्तमान में प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पांचौड़ी नागौर में नियुक्त हैं। पदमा निवासी सोनड़ी सेड़वा-बाड़मेर है। वर्तमान में प्राध्यापक अर्थशास्त्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सनावड़ा बाड़मेर में नियुक्त हैं। अब तक एसओजी इस मामले में 14 को गिरफ्तार कर चुकी है और लगातार नेटवर्क खंगाला जा रहा है।