Bikaner News
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पुलिस वाहन को मारी टक्कर,240 किलोमीटर पीछा कर तीन को पकड़ा,जिनमें एक हार्डकोर भी शामिल
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 किलोमीटर पीछा कर हार्डकोर सहित तीन को पकड़ा है। यह कार्रवाई बीकानेर पुलिस की डीएसटी और नावां शहर की पुलिस ने की है। पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 240 किलोमीटर दूर तक पीछा कर हार्डकोर इनामी नरेश बिश्नोई और उसके तीन साथियों को दबोच लिया।
गिरतारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागने और गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें एक हवलदार घायल हो गया। पकड़े गए चारों के खिलाफ मादक पदार्थ व हथियार तस्करी, लूट और आर्स एक्ट समेत कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।
सुबह 11 बजे सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम ने नोखा से नागौर, कुचामन होते हुए नावां शहर तक पीछा किया। नावां पुलिस ने सांभर चौराहे पर क्रेन की मदद से घेराबंदी की। भागने की कोशिश में दिशा बदलने की कोशिश की, लेकिन चारों तरफ से घेराबंदी होने पर पकड़े गए।
पकडऩे की कार्रवाई में बदमाशों ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे हवलदार वासुदेव चारण घायल हो गया। उसे कुचामन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।