राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की हे। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम व डीएसटी की टीमों ने की है। पुलिस टीमों ने तीन-तीन अलग कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में एमडी,स्मैक के साथ चार को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशों पर थानाधिकारी अमित स्वामी की टीम ने यह कार्रवाई की हे। पुलिस टीम ने पहली कार्रवाई करते हुए स्वराज विश्नोई को 74.11 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अशोक लुणावत व रामरतन को 31.95 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से स्विफ्ट गाड़ी को जब्त किया है। तीसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने हजारीराम को 16.97 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए चारों आरोपित से अवैध नशीले पदार्थो के सम्बंध में पुछताछ कर रही है। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी अमित स्वामी,शारदा,गोपालराम,गणेश,मुलाराम,कालुराम,दिनेश,दलीपदास,कुलदीप,जयप्रकाश के साथ डीएसटी के रामकरण,कानदान,देवेन्द्र,सुनिल शमिल रहें।
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एमडी,स्मैक के साथ चार गिरफ्तार,गाड़ी जब्त
