बीकानेर पुलिस की बड़ी कारवाई,40 लाख के 190 मोबाइल किए जब्त,देखे वीडियो

Screenshot

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने छीना झपटी कर मोबाइल छीन ले जाने वालो के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। बीकानेर पुलिस ने ऐसे 190 मोबाइल पकड़े हैं। बीकानेर पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत यह करवाई की। साइबर पुलिस और थाना स्तर की टीमों ने करवाई करते हुए विभिन कंपनी की 190 मोबाइल जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब चालीस लाख के आसपास है। एसपी ऑफिस में ही एसपी कावेंद्र सागर ने कई लोगो को वापिस मोबाइल दिए है और अन्य मोबाइल भी जानकारी देकर ले सकते है।

पुलिस ने अपील की हे की मोबाईल फोन गुम होने पर दूरसंचार विभाग का ऑनलाईन पोर्टल Ceir.gov.in पर शिकायत दर्ज करेंतथा साईबर ऑनलाईन फाँड होने पर Cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें या हेल्पलाईन नम्बर 1930 या जिला बीकानेरके हेल्पलाईन नम्बर 7877045498 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करवाये ताकि आपकी मदद कर विधिक कार्यवाही करसके।

CEIR गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर ट्रेस आउट कर बरामद किये गये

साईबर सेल कार्यालय हाजा 40
पुलिस थाना देशनोक 04
पुलिस थाना कोटगेट 25
पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ 03
पुलिस थाना लूणकरनसर 02
पुलिस थाना नयाशहर 21
पुलिस थाना बीछवाल 13
पुलिस थाना एमपीनगर 10
पुलिस थाना साईबर 9
पुलिस थाना रणजीतपुरा 02
पुलिस थाना कालू 02
पुलिस थाना नाल 02
पुलिस कोतवाली 08
थाना सदर 05
पुलिस थाना जसरासर 02
पुलिस थाना दंतौर-02
पुलिस थाना नोखा 07
पुलिस थाना कोलायत 06
पुलिस थाना बज्जू 05
पुलिस थाना छतरगढ़ 01
पुलिस थाना जेएनवीसी 05
पुलिस थाना महाजन 01
पुलिस थाना शैरुणा 01
पुलिस थाना पूगल 05
पुलिस थाना नापासर 04
पुलिस थाना पांचू 01

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!