-दो किलो से अधिक अफीम को किया जब्त
-बाजार में लाखों में आंकी जा रही है नशीले पदार्थो की कीमत
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ बीकानेर पुलिस धरपकड़ तेज हो गयी है। बुधवार को बीकानेर जिलेभर में पुलिस ने नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें स्मैक,एमडी,डोडा के साथ संदिग्ध गाडिय़ा भी जब्त की थी। जिसके बाद आज एसओजी और बीछवाल पुलिस ने जैसलमेर बाईपास के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की अफीम के साथ दो को गिरफ्तार किया है। टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देकर श्रवण विश्नोई ओर रावलाराम को करीब दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पुछताछ में जुटी है ओर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर दोनो युवक माल लेकर किस लिए पहुंचे थे। इस सम्बंध में बीछवाल थानाधिकारी गोविंद ङ्क्षसह चारण ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाइ की गयी है। आरोपित से पुछताछ जारी है। एसओजी इंस्पेक्टर गुरमेल ङ्क्षसह और बीछवाल थाने के उप निरीक्षक चन्द्रभान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है।
Leave a Comment