पीएम मोदी के बीकानेर दौर से पहले बड़ा एक्शन-Rajasthan Big Breaking 

Rajasthan Big Breaking 
करोड़ों की हेरोइन के साथ तस्करों को दबोचा,6 विदेशी पिस्टलों भी किए बरामद
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक तरफ देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्र मना रहा है। वहीं दूसरी और ऑपरेशन के बाद 22 मई को प्रधानमंत्री बीकानेर आ रहे है। इसी बीच एजेेंसियों ने सीमावर्ती जिलों चौकसी बढ़ा दी है। जिसके चलते बीकानेर संभाग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में यह कार्रवाई की गयी हे। जहां पर श्रीगंगानगर में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली और जवाहरनगर थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 183 ग्राम हेरोइन, 7 पिस्टल बरामद की है, जिनमें 6 विदेशी ग्लॉक पिस्टल और 1 जिगाना पिस्टल है। जबकि 13 मैगजीन और 32 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपए आंकी गई है।

 

एस गौरव यादव ने बताया- आरोपी अमृतसर और मलोट से हेरोइन और हथियार लाकर श्रीगंगानगर में सप्लाई करने की तैयारी में थे। पुलिस ने समय रहते गिरोह को पकड़ लिया। इससे बड़ी आपराधिक वारदात टल गई।
आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। इनका इस्तेमाल तस्करी समेत अन्य अपराधों में किया जा रहा था। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

 

पुलिस के अनुसार, गिरोह के पंजाब और अन्य सीमावर्ती राज्यों से तार जुड़े होने की संभावना है। इस ऑपरेशन में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल अश्विनी की भूमिका अहम रही। उनकी सतर्कता से यह गिरोह पकड़ा गया। डीआईजी गौरव यादव ने कहा कि श्रीगंगानगर जैसे संवेदनशील इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। ड्रग्स और हथियार तस्करी में शामिल हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने जवाहरनगर और कोतवाली थाना इलाके में कार्यवाही करते हुए इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना पुलिस ने 5 विदेशी पिस्टल, 330 ग्राम हेरोइन और 29 जिंदा कारतूस के साथ एक स्विफ्ट गाड़ी को जब्त किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!