राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। माल लेकर कूटरचित दस्तावेज पेश कर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने में नाहटा चौक निवासी शुभम नाहटा ने अर्चना ट्रेडर्स के मालिक अर्चना सचदेव,राघव फीड,राम सचदेवा,समीर,पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना अदित सेल्स बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में जून 2024 से जूलाई 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसने आरोपियों की फर्म को माल का पहले ही भुगतान कर दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने उसे धोखा देने की नियत से ना तो माल भेजा और ना ही पैसे दिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने माल के फर्जी व कूटरचित बिल पेश करते हुए उसे 25 लाख 71 हजार रूपए की धोखाधड़ी की।
