You are currently viewing बीछवाल: सरिया और डंडो से मारपीट करने का आरोप

बीछवाल: सरिया और डंडो से मारपीट करने का आरोप

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सरिया,गढ़ासी और लकड़ी के डंडो से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बीछवाल पुलिस थाने दिनेश बाजीगर ने रामदेव ङ्क्षसह,हरजीत ङ्क्षसह,युवराज सिंह,सुरेन्द्र सिंह,लीलाधर व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हुंसगसर में 5 मार्च की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्राथी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर आए। आरोपियों ने उसके व उसके बुआ के बेटे के सरियों,गढ़ासी,लोहे के सरियो और डंडो से मारपीट की। जिससे उसके शरीर पर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।