राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। प्रदेश सरकार और व्यवस्था पर आज पूर्व मंत्री देवीङ्क्षसह भाटी ने जमकर हमला किया। भाटी ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों और प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर जमकर खरी-खरी सुनाई। भाटी आज अपने अंदाम में दिखे और जमकर सभी मुद्दों को लेकर बात कहीं। मीडिया के सवाल पर भाटी ने कहा कि मंत्री तो नाजोगा है। इस दौरान भाटी मारवाड़ी अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि नाजोगो को कोई नहीं पुछता है अगर जोगा(सपूत) होता है तो उसे सब पुछते है। इस दौरान भाटी ने कहा कि गोचर,ओरण को लेकर कौन आवाज में उठाएंगा।
भाटी ने इस दौरान कहा कि अगर ऐसी व्यवस्था चलेगी तो बंदूक उठाने को भी तैयार है लेकिन जनता के लिए आवाज उठाते रहेंगे। भाटी ने इस दौरान कहा कि हम तो महाकुंभ में नागा साधु की तरह है भभूत लगाकर हाथ में भाला लेकर निकल पड़े है।
भाटी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जनता की आवाज सुनी नहीं जा रही है तो क्या हम चूडियां पहन ले क्या हमारे से तो ये नहीं होगा बोलेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे।
भाटी बोले-मंत्री नाजोगा है…..बंदूक हाथ में लेने को तैयार हैं हम, लेकिन अब चुप नहीं बैठेंगे,देखें वीडियो

Leave a Comment