भोलेनाथ के यहां होगी भस्म आरती और भव्य श्रृंगार,पोस्टर का हुआ विमोचन-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सावण के पवित्र माह में शिवालयों में भक्त अनूठे तरीके से अपने देवताओं को मना रहे है। इस अवसर पर बीकानेर का ऐतिहासिक एवं अत्यंत श्रद्धेय धरणीधर महादेव मंदिर एक बार फिर भक्ति और आस्था का केंद्र बनने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में शिवभक्तों के लिए एक भव्य धार्मिक आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसमें दिव्य भस्म आरती, संगीतमय भजन संध्या तथा श्रद्धालुओं हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।

 

इस आयोजन की औपचारिक शुरुआत आज मंदिर परिसर में आयोजित पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमें समिति के सदस्यों ने ,श्रद्धालुओं भाग लिया। पूरे परिसर में हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंजे और वातावरण पूरी तरह शिवमय हो गया। आयोजन समिति से जुड़े ऋषि आचार्य ने बताया कि सोमवार 28 जुलाई 2025 को साय: 7:15 बजे से महाआरती आयोजन मंदिर परिसर में संपन्न होगा। इस आयोजन का संपूर्ण दायित्व श्रद्धा, सेवा और समर्पण से ओतप्रोत धरणीधर श्रृंगार समिति द्वारा निभाया जा रहा है।

 

समिति में शामिल समर्पित सदस्यों में प्रमुख रूप से पुष्पेन्द्र, दिनेश व्यास, वशिष्ठ, शुभम ,शशांक, हर्षवर्धन, ऋषि आचार्य, अभिषेक हर्ष, बाल ठाकरे, निशांत, विशाल, लालू, ओमप्रकाश, रुद्र, निकेतन, मोहित आचार्य, अभिषेक आचार्य, गोपाल आचार्य और प्रियांश आचार्य के नाम उल्लेखनीय हैं। जो कई दिनों से तन, मन और समय से इस आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। कमेटी के शिवम आचार्य ने बताया कि आयोजन मे मुख्य उद्देश्य महादेव का भव्य श्रृंगार कर उन्हें रिझाना, भक्तों को एक आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करना और सावन के इस पवित्र अवसर को सभी के लिए अविस्मरणीय बनाना।

 

भस्म आरती की दिव्यता, भजन संध्या की आत्मीयता इस आयोजन को विशेष बनाएगी। समिति द्वारा नगरवासियों, भक्तगणों और शिवप्रेमियों से सादर अनुरोध किया गया है कि वे इस भक्ति महोत्सव में सपरिवार पधारें, भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें और सावन के इस सोमवार को भक्ति, भव्यता से उत्सव की तरह मनाएं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!