बीजीसी यंग स्टार क्लब का हरियाली महोत्सव,बैनर का हुआ विमोचन

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हरसाल की भांति इस साल भी बीजीसी यंग स्टार क्लब की ओर से नत्थूसर गेट के बाहर भैरव कुटिया के पीछे सियाणा पार्क स्थित बाबा सियाणा भैरवनाथ के विशेष श्रृंगार ,छप्पन भोग ,महाआरती और भंडारे का आयोजन आयोजन 02 अगस्त 2025 शनिवार को किया जाएगा। 02 अगस्त को सुबह से ही बाबा भैरवनाथ के विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

 

भैरू नाथ के पाठ रमकाचमका के साथ आयोजन किया जाएगा। बाबा भैरवनाथ के पंचामृत तेला अभिषेक किया जाएगा। वही बाबा भैरवनाथ के विशेष श्रृंगार108 दीपो से महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व मंदिर में रंग रोगन लाइट डेकोरेशन टेंट व्यवस्था की जा रही है। आज बीजी यंग स्टार क्लब द्वारा हरियाली महोत्सव बैनर का विमोचन किया गया। जिसमें बीजीसी यंग स्टार क्लब के सभी सदस्य व बाबा भैरवनाथ के भक्त मौजूद रहे सियाणा पार्क स्थित भेरूजी मंदिर में जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) के सानिध्य में हुआ

 

कार्यक्रम में मदन छंगाणी, श्याम सुंदर छंगाणी (शेर महाराज ),भगवान दास ओझा ,सत्य नारायण बोहरा, किशन ओझा ,ललित छंगाणी,दुर्गा दास छंगाणी पार्षद ,शिव छंगाणी,मदन मोहन,हुकम चन्द औझा,नन्द लाल,पूनम चन्द,गोपी किशन ओझा ,किशन लाल औझा,श्रीलाल जी, भगवान दास, महेश चंद्र पुरोहित,श्याम सुन्दर ओझा एवं समस्त बाबा भैरवनाथ के भक्त उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!