Ipl 2025 राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशभर में आईपीएल का रोमांच अपने पूरे चरम पर है। वहीं दूसरी और आईपीएल पर सट्टा भी पूरे परवान पर है। बीती रात को बीकानेर पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए आईपीएल पर सट्टा पकड़ा है। जिनसे लाखों का हिसाब किताब मिला है।
शनिवार की रात को गंगाशहर स्थित कादरी कॉलोनी के एक मकान में चौखूंटी निवासी दिल्ली कैपिटल और गुजरात पर्यटन के मैच पर क्रिकेट सट्टा करवा रहा था। पुलिस ने दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें लाखों रुपए का हिसाब किताब मिला है। वह मीटिंग ऐप के जरिए क्रिकेट सट्टा करवा रहा था। इसके अलावा बीछवाल थाना पुलिस ने भी इंदिरा कॉलोनी में मकान में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। मौके पर विनोद क्रिकेट सट्टा करवाते हुए पाया गया। उससे पांच मोबाइल लैपटॉप और करीब 60000 रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके अलावा सट्टे का हिसाब किताब भी मिला है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए हैं और छानबीन की जा रही है कि क्रिकेट सट्टे में और कौन लोग शामिल थे।

Leave a Comment