HTML tutorial

पुलिस के समर्थन में उतरे बेनीवाल और भाटी,सीएम से की ये अपील




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने पुलिस के समर्थन में उतर गए है। दोनो ही नेताओं ने सीएम से अपील करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पुलिसकर्मियों की मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही करने की अपील की है। दरअसल राजस्थान में हर बार आमजन के होली मनाने के अगले दिन राजस्थान पुलिस जश्न मनाती है। लेकिन, इस बार प्रदेश के कई जिलों में पुलिस के जवानों ने होली के जश्न से दूरी बना ली है। वेतन विसंगति और प्रमोशन को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज होकर पुलिसकर्मियों ने बहिष्कार कर दिया।

नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ‘आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे है क्योंकि राजस्थान सरकार डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ता बढ़ाने सहित पुलिस कार्मिकों की अन्य मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं ले रही है। मेरी राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि पुलिस कार्मिकों की मांगो का अविलंब सकारात्मक समाधान निकालें क्योंकि सरकार की हठधर्मिता की वजह से ही साल में एक बार आने वाले होली जैसे पावन पर्व को पुलिस कार्मिक नहीं मना रहे है।

वहीं शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान पुलिस की आवाज को बुलंद करते हुए भजनलाल सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस के जवानों की मांगों को गंभीरता से लें और उन पर सकारात्मक निर्णय लेकर पुलिसकर्मियों को उनके अधिकार दिलाएं, ताकि वे भी होली के इस पावन पर्व को उल्लासपूर्वक मना सकें।
गौरतलब है कि हर साल पुलिस लाइन और थानों में जहां रंग-गुलाल उड़ते थे और डांस-गीतों का माहौल होता था, इस बार वहां सन्नाटा पसरा हैं। हालांकि कुछ जिलों में पुलिसकर्मी होली खेलते हुए भी नजर आए।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!