राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एक पेड़ माँ के नाम अभियान को अब गति मिलती दिख रही है। गंगाशहर मंडल द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत अब तक करीब 13 हजार पौधे वितरण किए गए है,जिनमें अधिकांश पौधे लगाए जा चुके है। जिसके तहत भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षक एवं गौ संवर्धन के उद्देश्य से 501 वृक्षारोपण का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ।
इस पवित्र कार्य का शुभारंभ श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर शिवबाड़ी से हुआ। कार्यक्रम बीकाणा गौ सेवा समिति जोड़बीड़, श्री ज्योतभारती जी का धोरा शिवबाड़ी व पार्कों में किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार व औषधीय वृक्ष पीपल, अशोक, गुलमोर, नीम, बेलपत्र आदि वृक्ष लगाए गए। भाजपा युवा नेता नरेश शाकद्वीपीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पेड़ मां के नाम आह्नान पर यह आयोजन किया गया है।
इस आयोजन का मुख्य उद्वेश्य पर्यावरण संरक्षक के साथ गौ संवर्धन की दिशा में सकारात्मकता संदेश देना भी है और गौ माता की सेवा व वृक्षों की सेवा अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं, बीकाणा गौ सेवा समिति, बाल गोपाल सेवा समिति के 100 युवाओं ने साथ में वृक्षों की देखरेख का संकल्प लिया।आयोजन में बीकाणा गौ सेवा समिति के डॉ सूर्य प्रकाश, नवीन, बाल गोपाल सेवा समिति के सोनू भाटी, अनमोल निरंजन, चंद्रप्रकाश, चंद्रसिंह, अनिल, सुरज, कुनाल, वीरेंद्र सिंह, महावीर, नरेंद्र सिंह, बाबूसिंह, नरेंद्र, अर्जुन, काशीराम आदि युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।