राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। नाबालिग को बहलाकर अपने साथ ले जाने और फिर नोखा में शादी करने का मामला सामने आया है। मामला श्रीगंगानगर के लालगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में नाबालिग के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों के अनुसार आरोपित ने उसकी बेटी को इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। जिसके बाद बातचीत करता रहा और बहला फुसलाकर ले गया।
आरोपी नाबालिगा को 6 फरवरी को बहलाकर ले गया था। इस इसके बाद अलग-अलग जगहों पर घुमाता रहा और नोखा में जाकर शादी भी कर ली। उधर, आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों का नेटवर्क सक्रिय रखा और विजयनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लड़की को दस्तेयाब कर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी युवक को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने नाबालिग को चंगुल में फंसाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। नाबालिग लड़की नौवीं तक पढ़ाई के बाद स्कूल छोड़ चुकी थी और घर के काम में हाथ बंटाती थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से पल्लेदारी करने वाले आरोपित के संपर्क में आ गई। इंस्टाग्राम पर चैटिंग के दौरान ही आरोपी राहुल ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने के लिए तैयार कर लिया।

नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ले गया और फिर रचाई शादी
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment