HTML tutorial

सामने आया डिजीटल अरेस्ट का मामला,सीबीआई अफसर बन खाते में जमा करवाएं करीब एक करोड़





बीकानेर रेंज पुलिस अलर्ट
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशभर में डिजीटल अरेस्ट के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जो दिनोंदिन बढ़ रही है। ऐसा ही मामला बीकानेर रेंज से सामने आया है। मामला श्रीगंगानगर से सामने आया है। जहां पर शातिर ठग ने डिजीटल अरेस्ट कर एक करोड़ रूपए की ठगी कर ली।

चूनावढ़ क्षेत्र गांव 22 एमएल निवासी 69 वर्षीय जसविन्द्र कौर ने रिपोर्ट दी कि उसका एक बेटा हरप्रीत सिंह कनाडा और दूसरा पवनदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया रहता है। तीन साल पहले उसने और उसके पति ने 32 बीघा भूमि का बेचान किया था। इसकी एवज में मिली राशि में से नौ बीघा भूमि खरीद कर ली और शेष राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा की गई।

15 नवंबर 2024 को एक अज्ञात कॉलर ने खुद को दिल्ली में सीबीआइ अधिकारी बताते हुए परिचय दिया। उसने धमकाया कि बैंक खातों में फर्जी तरीके से काफी राशि जमा हुई है। फडिंग राशि जमा के संबंध में सीबीआई की ओर से केस दर्ज किया जा रहा है। पहली बार आई कॉल में करीब दस मिनट और दूसरी कॉल में करीब चालीस मिनट का समय लगाया। जिसके बाद ठग ने करीब एक करोड़ की ठगी कर ली।

error: Content is protected !!