Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर लाठी,सरियेां से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में नापासर निवासी महादेव पुत्र रामधन जाट ने भवानी,रामदयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 31 मार्च को सुरपुरा की हे। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे। जब परिवादी ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच की। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों लाठी,सरियों से मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।