Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। युवक के साथ बेल्ट से मारपीट करने और भद्दी गालियां देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में 18 वर्षीय युवक ने गौरीशंकर,त्रिलोक व तीन-चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी मां-बहन के बारे में भद्दी गालियां दी। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने बेल्ट से उसके साथ मारपीट की और उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद आरोपियेां ने किसी से भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।