Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। फायर करने और हजारों रूपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। मामला कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के झझू में 13 अप्रैल की है। इस सम्बंध में हाल रॉयल्टी ईचांर्ज रामसिंह शेखावत ने राजूसिंह,नरपत ङ्क्षसह,मनोहरसिंह,प्रकाश व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके रॉयल्टी बजरी नाके से रॉयल्टी वसूलने के लिए आए। आरोपियों ने उसके आदमियों को गाड़ी से नीचे उतारकर लाठियों से मारपीट की। जिसके बाद बंदूक से फायर किया और धमकी देते हुए 90 हजार रूपए छीन ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच श्ुारू कर दी है।

Leave a Comment