Bastian Bandra- बालीवुड एक्ट शिल्पा शेट्टी हुई भावुक,लिखा-हो रहा है एक युग का अंत,पढ़ें खबर
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। बॉलीवुड़ की एक्टर रही शिल्पा शेट्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी और उनका पॉपुलर रेस्टोरेंट बैस्टियन गूगल पर ट्रैंड कर रहा है। दरअसल शिल्पा शेटी ने हाल ही में अपने पॉपुलर और पसदींदा रेस्टोंरेंट बैस्टियन को बंद करने का निर्णया किया। इस निर्णय के समय शिल्पा भावुक भी हुई और सोशल मीडिया पर लंबी और भावनात्मक पोस्ट की। ये रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा में स्थित है। एक्ट्रेस ने खुद ये घोषणा करते हुए इसे एक युग का अंत कहा है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस गुरूवार को एक युग का अंत होने जा रहा है जब हम मुंबई की सबसे आइकॉनिक डेस्टिनेशन्स में से एक बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहेंगे। यह वह जगह है जिसने हमें अनगिनत यादें, कभी न भूलने वालीं रातें और ऐसे पल दिए जिन्होंने शहर की नाइट लाइफ को आकार दिया। अब यह जगह अपना अंतिम पर्दा गिरा रही है।
शिल्पा ने लिखा कि इस रेस्टोरेंट में हम अपना अंतिम आयोजन इस गुरूवार को करने जा रहे है। जहां पर पुरानी यादों के साथ अब तक की हर चीज का जश्न मनाया जाएगा। जब हम बैस्टियन बांद्रा को अलविदा कहेंगे, तो हमारी थर्सडे नाइट का खास आर्केन अफेयर इवेंट अगले हफ्ते बैस्टियन एट द टॉप में जारी रहेगा, जहां यह विरासत एक नए अध्याय और नए अनुभवों के साथ आगे बढ़ेगी।
बता दे कि वर्ष 2016 में शिल्पा ने अपने एक साथी के साथ इस रेस्टो की शुरूआत की थी। ये मुंबई में नाइट लाइफ में काफी पसंद की गयी और इसे बाद में वर्ष 2023 में रीलोकेट भी किया गया था हालांकि शिल्पा ने इससे बंद होने का कारण नहीं बताया है।