बेसिक कॉलेज के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास,तृतीव वर्ष में 150 से अधिक प्रथम श्रैणी- Education News 

Education News 
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूता हुआ बेसिक पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर में एक बार पुन: अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित करने में सफल रहा है। विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के सभी विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में न केवल सफलता प्राप्त की, अपितु लगभग 150 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के अवसर पर महाविद्यालय में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास, सचिव डॉ. अमित कुमार व्यास एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए केवल सफलता का नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता, परिश्रम और शिक्षा के प्रति समर्पण का उत्सव है। हमारे विद्यार्थियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि दृढ़ संकल्प, अनुशासन और सच्चे मार्गदर्शन का संगम हो, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। यह सफलता विद्यार्थियों की निरंतर मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण का प्रतिफल है। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय न केवल परीक्षा परिणामों में, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

 

समारोह में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि बेसिक पी.जी. महाविद्यालय सदैव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्राथमिकता देता आया है। विद्यार्थियों की यह उपलब्धि पूरे बीकानेर शहर के लिए गर्व का विषय है। व्यास ने यह भी बताया कि बेसिक पी.जी. महाविद्यालय केवल परीक्षा में अंक लाने का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण की कार्यशाला है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी समाज के जिम्मेदार नागरिक बनकर उभर रहे हैं।

 

महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अमित कुमार व्यास ने बताया कि बेसिक पी.जी. महाविद्यालय सदैव से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मूल्यपरक जीवन दृष्टि और नवाचारपूर्ण शिक्षण में विश्वास करता आया है। वर्तमान परीक्षा परिणाम इस परंपरा की ही पुष्टि करते हैं। इस दौरान सचिव डॉ. अमित कुमार व्यास ने यह भी घोषणा की कि आगामी सत्र से छात्रों के लिए नवीन पाठ्यक्रमों, कौशल विकास कार्यक्रमों एवं कैरियर गाइडेंस कार्यशालाओं की एक नई श्रृंखला प्रारंभ की जाएगी, ताकि विद्यार्थी हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सक्षम बन सकें।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बेसिक पी.जी. महाविद्यालय शिक्षा, संस्कार और सफलता का संगम बनकर युवाओं के भविष्य को दिशा देने हेतु प्रतिबद्ध है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!