HTML tutorial



]

”स्थानिक सोच और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी को सशक्त बनाना” विषय पर गोलमेज चर्चा में रही बेसिक कॉलेज की सक्रिय सहभागिता
















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बेसिक पी.जी. कॉलेज, बीकानेर ” के विद्यार्थियों और शैक्षणिक स्टाफ ने सेंटर फॉर नॉलेज सॉवरिन्टी (सीकेएस) और ईएसआरआई इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय गोलमेज चर्चा में सक्रिय भागीदारी निभाई। ”स्थानिक सोच और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी को सशक्त बनाना” विषय पर यह चर्चा मास्टर मेंटर्स जियो-इनेबलिंग इंडियन स्कॉलर्स (एमएमजीईआईएस) कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई।
इस उच्चस्तरीय चर्चा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने स्थानिक सोच (स्पैशियल थिंकिंग) और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के महत्व को गहराई से समझा। साथ ही, उन्होंने इस क्षेत्र में नवाचार और समाधान आधारित तकनीकी दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

गोलमेज चर्चा के दौरान इसरो के पूर्व अध्यक्ष एएस किरण कुमार, आईएमडी के पूर्व मौसम विज्ञान महानिदेशक डॉ. केजे रमेश, भारत के पूर्व सर्वेयर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल गिरीश कुमार (सेवानिवृत्त), विनीत गोयनका, सचिव, सीकेएस और अगेंद्र कुमार, प्रबंध निदेशक, ईएसआरआई इंडिया के साथ मीडिया को संबोधित करते हुवे भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं, इसके शैक्षणिक और व्यावसायिक उपयोग, तथा स्थानिक डेटा के विश्लेषण के माध्यम से समस्याओं को हल करने के तरीकों पर प्रकाश डाला। यह चर्चा भारतीय शैक्षणिक संस्थानों में इस तकनीक को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों का हिस्सा थी।

 

बेसिक पी.जी. कॉलेज के प्रतिनिधि के रूप में सहभागिता निभाने वाली महाविद्यालय की सहायक आचार्य प्रेमलता व्यास ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इसने उन्हें आधुनिक तकनीकों और उनके उपयोग की व्यापक समझ दी। महाविद्यालय की ओर से शामिल विद्यार्थियों ने इस अवसर को राष्ट्रीय और वैश्विक संदर्भ में भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के महत्व को जानने का सुनहरा अवसर बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने सीकेएस और ईएसआरआई इंडिया को इस आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को नए विचार और कौशल प्रदान करते हैं, जो उनके करियर निर्माण में सहायक होते हैं। यह आयोजन शिक्षण संस्थानों और उद्योगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने ऐसे आयोजनों में महाविद्यालय की सहभागिता को सराहनीय बताते हुए महाविद्यालय प्राचार्य, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाईयां दी।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!