बार एसोसिएशन की क्रिकेट प्रतियोगिता,केडीएस इलेवन ने जीता खिताब अंकुर शुक्ला की तूफानी बैटिंग

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के द्वारा आयोजित टी-20 मैच का फाइनल मैच केडीएस इलेवन और खाजूवाला बार एसोसिएशन के बीच खेला गया। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि सादुल क्लब मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में केडीएस इलेवन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन बनाए। जवाब में खाजूवाला बार एसोसिएशन टीम ने संघर्ष करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 117 रन ही बना पाई। इस प्रकार केडीएस इलेवन ने फाइनल मैच 97 रन से जीतकर चेम्पियन बनी। केडीएस इलेवन के बल्लेबाज संजय खान ने 27 गेंदों पर 53 और निखिल भारद्वाज ने 30 गेंदों में 52 रन का योगदान दिया। के डी एस के कप्तान लक्ष्मण नायक ने 21 रन का योगदान दिया। वही अंत में अंकुर शुक्ला ने 12 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेलकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जिसके जवाब में खाजूवाला ने टारगेट का पिछा करते हुए 15 ओवर के भीतर 77 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए। अंत में राम कुमार के 34 रनों की सहायता से 117 रन ही बना पाई। मैच में 52 रन और एक विकेट लेने वाले भारद्वाज को मैन ऑफ द मैच वही मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड केडीएस के संजय खान को मिला। फाइनल मैच में कमेंट्री हितेश छंगाणी और वेंकट व्यास ने की।वही समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश अतुल कुमार सक्सेना,बार काउंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़, आरपीएस विनोद कुमार, सचिव भंवरलाल बिश्नोई, वरिष्ठ अधिवक्ता आर के दास गुप्ता, प्रमोद खन्ना,सुरेंद्र पाल शर्मा, उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़, सन्तनाथ योगी,अजय पुरोहित, किशोर सिंह, दिनेश गहलोत, जगदीश शर्मा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए खाजूवाला बार एसोसिएशन सहित सभी 11 टीमों ने बार एसोसिएशन बीकानेर का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मुमताज अली भाटी, फूलचंद चौधरी, प्रवक्ता लालचंद सुथार,सुमित डूडी, सकीना खान, अमित भारद्वाज, ज्योति कंवर, प्रशांत, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!