करोड़ों की साइबर ठगी के मामले में बैंक मैनेजर गिरफ्तार

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। करोड़ों की साइबर ठगी के मामले में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे बैक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ पुलिस ने की है। पुलिस ने साइबर सेल, साइबर पुलिस थाना और जिला स्पेशल टीम की एक संयुक्त टीम का गठन कर साइबर फ्रॉड मामलों की जांच शुरू करवाई थी। जांच के दौरान भारत सरकार के एनसीआरएपी और जेएमआईएस पोर्टल पर दर्ज 66 साइबर फ्रॉड मामलों में से हनुमानगढ़ क्षेत्र से जुड़े 60 बैंक खातों में करीब 26 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की जानकारी मिली थी।

 

इस पर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की जांच और बैंक रिकॉर्ड की मदद से गिरोह के मुख्य सहयोगी ओवरसीज बैंक के मैनेजर सोनू वर्मा को गिरफ्तार किया।
इससे पूर्व पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद जांच में यह खुलासा हुआ कि बैंक मैनेजर ने बिना ग्राहक की उपस्थिति के फर्जी फर्म के नाम पर कई करंट और कॉर्पोरेट खाते खोले। इसके बाद उन्होंने विभिन्न साइबर ठगी अभियानों में शामिल अन्य आरोपियों को पैसे की निकासी और धोखाधड़ी में मदद की।

गिरफ्तार पांच आरोपियों के पास से 60 बैंक पासबुक, 32 एटीएम कार्ड, 11 मोबाइल, 8 सिम कार्ड और 7 रबड़ की फर्जी स्टाम्प मोहरे बरामद किए थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!